BHILAI NEWS. सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से मंगलवार को भिलाई के टेक्नोक्रेट्स ने सुपेला चौक पर वृहद जागरुकता अभियान चलाया। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ५० एनएसएस स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सिगनल नियम के बारे में लोगों को जानकारी दी। हेलमेट पहनकर वाहन चलाते पाए गए एक हजार राहगिरों को गुलाब का फूल देकर उनको प्रोत्साहित किया।
बता दें, यह जागरुकता अभियान रूंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेज ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए चलाया, जिसको यादगार बनाने के लिए मिक्की और वाउस की कॉस्टूयम पहने आर्टिस्ट पहुंचे और उन्होंने हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को गुलाब के फूल गिफ्ट किए।
सीट बेल्ट लगाकर कार व अन्य चार पहिया वाहन चला रहे चालकों को भी गुलाब के फूल दिए गए। एनएसएस स्वयं सेवकों ने ट्रैफिक के नियमों को समझाने के लिए बैनर और पोस्टर्स का सहारा लिया। बैनर्स पर खास तरह के मीम्स और जोक्स के जरिए यातायात नियमों का पालन करने अवेयर किया।
सिपाहियों के साथ संभाला ट्रैफिक
रूंगटा कॉलेज के छात्र सुपेला चौक के चारों और हाथों में यातायात जागरुकता की तख्तियां पकड़े खड़े रहे। स्वयं सेवकों ने यहां कुछ देर तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात भी संभाला। ट्रैफिक सिगनल तोडक़र आगे बढ़ रह वाहन चालकों को उनकी जिम्मेदारी बताई गई। कार्यक्रम के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा और डीएसपी ट्रैफिक सदानंद बिंदराज का मार्गदर्शन और सहयोग रहा। यातायात जागरुकता के दौरान लोगों को वाहन धीमा चलाने और अनमोल जीवन बचाने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की फैकल्टी और स्वयं सेवकों ने माइक से लोगों को यातायात नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, महेंद्र श्रीवास्तव, डीन डॉ. सत्यधर्म भारती, डॉ. आल्बर्ट जॉन वर्गीस, डॉ. रेजो राय का विशेष योगदान रहा। यह सभी जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों के साथ मौजूद रहे और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।
लगातार चलेगा जागरुकता अभियान
यातायात जागरुकता अभियान को लेकर रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने बताया कि, यह कार्यक्रम सालभर जारी रहेगा। भिलाई-दुर्ग के मुख्य चौक चौराहों पर कॉलेज के विद्यार्थी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने जागरुक करेंगे। इस अभियान की अगली कड़ी भिलाई के नेहरू नगर चौक पर जुड़ेगा। इसके बाद पॉवर हाऊस चौक और फिर दुर्ग शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चालकों को जागरुक किया जाएगा।
गुलाब पाकर खुश दिखे हेलमेट पहने चालक
जागरुकता अभियान के दौरान जैसे ही ट्रैफिक सिगनल लाल हुआ, स्वयं सेवकों ने दो पहिया चला रहे ऐसे चालकों को खोजा जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। इनके पास मिक्की-माउस की कॉस्ट्यूम पहने आर्टिस्ट पहुंचे और उनको हेलमेट पहनने की समझदारी के लिए गुलाब का फूल गिफ्ट किया। मिक्की-माउस ने इनके साथ फोटों भी खिचंवाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मौजूद रहे।