BHILAI NEWS. माइलस्टोन अकादमी में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर विंग छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने उत्साह से प्रतिभाग लिया। विभिन्न प्रकार की इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना अपना स्थान सुरक्षित किया।
प्रतियोगिताएं आरम्भ होने से पूर्व चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू चार हाउस में विद्यार्थियों को बांटा गया। इन चारों ही हाउस के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक खेल उत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान बीच-बीच में चीयर गर्ल्स एवं बाॅयज़ ने अपनी प्रस्तुति दिखाकर पूरे माहौल को ही उत्साह व उमंग में बदल दिया।
कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने खेल उत्सव में भाग लिया। खो-खो का मैच सभी हाउसों की छात्राओं के बीच रखा गया था। वहीं वॉलीबॉल का मैच सभी हाउसों के छात्रों के बीच रखा गया था। सभी खेलों एवं प्रतियोगिता के आधार पर आजाद हाउस विजेता घोषित हुआ। जबकि रस्साकशी में छात्र एवं छात्राओं दोनों ने ही भाग लिया।
विजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस के प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर डॉक्टर ममता शुक्ला एवं अकादमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला का मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा।