NEW DELHI NEWS. यूट्यूब पर अब आईओएस यूजर्स ऑटोमेटिक डाउनलोड के जरिए बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स देख सकेंगे। वहीं, ‘पिक्चर-इन-पिक्चर’ मोड से मल्टी टास्किंग कर सकेंगे। यानी किसी दूसरे एप पर काम करते हुए शॉर्ट्स देख सकते हैं। ये फीचर फिलहाल प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं। YouTube अपने यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस भी देता है। प्रीमियम यूजर्स को कंपनी विज्ञापन रहित वीडियो की सुविधा मिलती है।
YouTube ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 5 एक से बढ़कर एक नए फीचर्स को रोलआउट किया है। इसके अनुसार यूट्यूब ने लेटेस्ट अपडेट के साथ High-Quality Sound का फीचर दे दिया है। अब यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को 256kbps बिटरेट पर आडियो सपोर्ट लेकर आया है। इस अपडेट के बाद आपको नेक्स्ट लेवल का साउंड आउटपुट मिलने वाला है। यह फीचर यूजर्स के म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग का एक नया एक्सपीरियंस देगा।
ये भी पढ़ें: 76 फीट तिरंगा यात्रा लेकर निकले कांग्रेसी
YouTube में अब आप शॉर्ट्स को पिक्चर इन पिक्चर मोड पर चला सकेंगे। अभी तक यह फीचर सिर्फ रेगुलर वीडियो पर ही मिलता था लेकिन अब इसे शॉर्ट्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप दूसरे ऐप्लिकेशन पर काम करते समय भी शॉर्ट्स का लुत्फ उठा पाएंगे।
ये भी पढ़ें: ग्रीस की पेनेलोप ने भारत के सिद्धार्थ संग महाकुंभ में रचाई शादी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान
बताया गया कि अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी मौज होने वाली है। दरअसल iOS के लिए यूट्यूब ने एक ऐसा फीचर दे दिया है जिसने करोड़ों लोगों की मौज करा दी है। अब आपको शॉर्ट्स में ऑटोमैटिकली डाउनलोड फीचर मिलने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स को प्ले कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: विलासिता का अड्डा बनते जा रहे बार और कैफे, कैफे में गैंगरेप संचालक सहित तीन धरे
गूगल ने यूट्यूब के करोड़ों यूजर्स को सहूलियत देने के लिए यूट्यूब म्यूजिक में Ask Music नाम का एक फीचर पेश किया है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब आप किसी एक स्पेसिफिक वॉइस कमांड से ही किसी स्पेसिफिक म्यूजिक का आनंद उठा पाएंगे।
खास iPhone वालों के लिए गूगल ने YouTube ऐप में एक नया Ask Chat बटन भी ऐड किया है। इस बटन की मदद से आप वीडियो में जो दिख रहा है उससे जुड़ा अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।