NEW DELHI NEWS. यूट्यूब (YouTube) अब मनोरंजन के साथ कमाई का जरिया भी बन गया है। इससे लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। इसका जरिया यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना होता है। अब YouTube पर 1 लाख व्यूज आने पर भी अच्छी कमाई हो रही है। YouTube की कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया है Adsense यानी विज्ञापन, जब कोई यूजर आपके वीडियो पर आने वाले ऐड्स को देखता है या उन पर क्लिक करता है तो उसी से आपकी कमाई होती है।

YouTube इन ऐड्स से कमाए पैसे का एक हिस्सा आपको देता है और बाकी खुद रखता है। आमतौर पर YouTube आपके कुल ऐड रेवेन्यू का लगभग 55% क्रिएटर को और 45% खुद रखता है। कमाई को समझने के लिए आपको दो शब्द CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille) को जानना जरूरी हैं। यूट्यूब में CPM बताता है कि किसी विज्ञापनदाता ने आपके वीडियो पर हर 1000 व्यूज के लिए कितनी रकम चुकाई।

वहीं RPM बताता है कि 1000 व्यूज पर आपको वास्तव में कितने पैसे मिले। उदाहरण के तौर पर अगर किसी वीडियो का CPM 200 रुपए है तो आपको लगभग 100 से 120 रुपए RPM के रूप में मिल सकते हैं। 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है…यह सवाल हर किसी को उत्साहित करता है, लेकिन इसका जवाब एक जैसा नहीं होता क्योंकि यह कई बातों पर निर्भर करता है। वीडियो का टॉपिक क्या है (टेक, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट आदि) इस पर भी फोकस होना चाहिए। भारत में कम CPM होता है जबकि अमेरिका में बहुत ज्यादा होता है।

फिर भी एक सामान्य अनुमान के अनुसार, भारत में अगर आपका वीडियो हिंदी या रीजनल भाषा में है तो 1 लाख व्यूज पर 800 से 2000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. वहीं अगर वीडियो इंग्लिश में है और इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंच रहा है तो यही कमाई 5000 से 10,000 रुपये तक जा सकती है.

ये हैं कमाई बढ़ाने के स्मार्ट तरीके
अगर आप अपनी YouTube इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो केवल व्यूज पर निर्भर न रहें, कोशिश करें कि वीडियो की क्वालिटी और वॉच टाइम बढ़े।
नीश टॉपिक्स जैसे टेक, फाइनेंस या एजुकेशन पर फोकस करें।
अपने चैनल पर स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट लिंक जोड़ें।
इससे आपकी कुल कमाई कई गुना तक बढ़ सकती है।




































