KHARGONE NEWS. मध्य प्रदेश के खरगोन के झिरन्या (Zirnia) ग्राम से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि बकरी का बच्चा देखने में एकदम एलियन की तरह लग रहा है। दरअसल, यहां के संजय नगर निवासी कालू केले वाले के यहां रविवार को एक बकरी ने एक अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया है। उसके चेहरे का आकार देखकर लोग उसे एलियन कह रहे हैं। आसपास के लोग इस मेमने को देखने के लिए पहुंच रहे है। बकरी के बच्चे की दोनों आंखें तो हैं लेकिन पलक गायब है। मेमने की नाक भी नहीं है।
अजीबो गरीब मेमने की आंखों का आकार सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ा है और वो बाहर की तरफ निकली हुई हैं। मेमने के चेहरे की बनावट भी हटकर है और इसकी नाक भी नहीं है। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही है कई लोग तो इसे चमत्कार मान रहे तो कुछ लोग इसे प्राकृतिक विकृति का परिणाम मान रहे वहीं कुछ लोगों ने तो इसे देवी देवताओं का संकेत भी मान लिया है। फिलहाल ग्रामीणों ने मेमने की जांच करने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों की मदद मांगी है । इस घटना से झिरन्या के साथ साथ आसपास के गांवों के लोगों भी हैरान है। अब देखन होगा कि भविष्य में इस मेमने की हालत कैसी रहती है। इसके फोटो और वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: NET के लिए इस बार 4 वर्षीय UG डिग्री वाले कर सकेंगे आवेदन, NTA ने जारी किया शेड्यूल
वेटरनरी डॉक्टर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह आनुवांशिक विकार (Genetic Disorder) है। जब भ्रूण का विकास होता है तो उस समय अगर कोई दोष हो जाता है तो इस तरह का विकृति आ जाती है। डॉक्टर के कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है बाल्कि सामान्य है।