BHILAI NEWS. भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल से रिहा हो गए हैं। आज दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद देवेंद्र यादव ने ट्ववीट कर जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनों का बदला गया रूट
इस मुलाकात पर देवेंद्र यादव ने X में फोटो पोस्ट कर लिखा 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में हमारे नेता राहुल गांधी जी से मुलाकात की। बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति को खत्म करने आपने जो बीड़ा उठाया है वही मेरा आदर्श है। उन्होंने लिखा आज देशभर में किसान, मजदूर आदिवासी, दलित, महिलाओं युवाओं का हक छीना जा रहा है, उनके अधिकारों के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी लड़ती आई है।आगे भी आपके नेतृत्व में यह न्याय की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले 6 महीनों से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद वे रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए। शुक्रवार को उनकी रिहाई के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उनकी पत्नी भी इस मौके पर रायपुर पहुंची थीं। रिहा होते ही देवेंद्र यादव दिल्ली में जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की है।