BILASPUR. शहर के पुराना बस स्टैंड चौक के पास स्थित राजीव प्लाजा में अवैध वसूली की जा रही है। नगर निगम में आने वाले इस परिसर में मेंटेनेंस व रख रखाव के नाम पर वसूल रही है। व्यापारी संघ मेंटेनेंस के लिए सोसायटी से पैसा देने से बच रही है और ठेला व गुमटी वालों को यहां किराए से देकर पैसे वसूल रही है। जो पूरी तरह से नियम के खिलाफ है।
ये भी पढ़ेंः चाचा से धोखाधड़ी करने वाला फरार भतीजा गिरफ्तार, पिता है फरार
बता दें, राजीव प्लाजा बहुत बड़ा व्यवसायिक परिसर है। यहां पर मोबाइल, कैमरे, इलेक्ट्रानिक्स जैसे कई चीजों के अनेकों दुकान है। खास तौर पर मोबाइल के शॉप तो इतने है कि यदि कोई सामान पूरे शहर में नहीं मिलता वो इस परिसर में स्थित दुकानों अवश्य ही मिल जाता है। लेकिन यहां पर भी व्यापारी संघ के द्वारा अवैध वसूली का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः सेंट्रल लाइब्रेरी ने बढ़ाई फीस, छात्रों में आक्रोश, निजी लाइब्रेरी के समान देना
उन्होंने न तो नगर निगम से अनुमति ली है और न ही कुछ नियम के मुताबिक कर रहे हैं। परिसर को साफ-सुथरा व मेंटेन रखने के नाम यहां पर ठेला वालों से पैसा लेकर परिसर में दुकान लगाने दे रहे हैं। किसी से इस तरह से पैसे वसूलना अवैध माना जाता है लेकिन इन सब से संघ को कोई मतलब नहीं है। सोसायटी का पैसा बचाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रख कर अवैध वसूली का काम कर रहे हैं।
निगम भी नहीं ले रहा सुध
जानकारी के मुताबिक राजीव प्लाजा को बने कई साल हो गए है और इस तरह की वसूली आज से नहीं काफी समय से की जा रही है लेकिन निगम भी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
खाने-पीने की सुविधा के लिए ठेले की अनुमति
व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकर राव ने इस विषय में तर्क देते हुए कहा कि यहां पर किसी तरह की अवैध वसूली नहीं की जा रही है। खाने-पीने की सुविधा हो इसलिए ठेले लगाने दिए जा रहे हैं और उनसे जो राशि मिल रही है उसे परिसर की साफ-सफाई में लगा रहे है।
ये भी पढ़ेंः जीजा को फोन लगाने से किया मना तो अपने ही भाई पर कर दिया जानलेवा हमला
शिकायत होने पर कार्रवाई
इस संबंध में नगर निगम से पूछा गया तो प्रभारी व डिप्टी कमिश्नर सती यादव ने कहा कि दुकान लगवाकर उसका किराया नहीं लिया जा सकता। इसकी कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएंगी।