TEC NEWS. व्हाट्सएप को लेकर हर रोज कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है। खास तौर पर कंपनी इसके फीचर पर लगातार काम कर रही है और यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने में लगी हुई है। यहीं वजह है कि अब एक बार फिर से व्हाट्सएप में चैट से जुड़ा नया फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर की खास बात है कि पहले ये कम्युनिटी चैट के लिए दिया जाता था लेकिन अब ग्रुप चैट में भी इस फीचर का उपयोग यूजर्स कर सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप में ग्रुप चैट के लिए नया फीचर यूजर्स को हर दिन ग्रुप चैट्स में इवेंट क्रिएट करने की सुविधा दे रही हैं। कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट कर दिया है। यह फीचर सभी आइओएस यूजर्स के लिए होगा। व्हाट्सएप के 24.15.79 वर्जन में देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Reels बनाना होगा और भी आसान, Instagram का नया Feature है खास
इस तरह से कर सकेंगे यूज
इस नए फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सएप् में रेग्युलर ग्रुप चैट्स व इवेंट क्रिएट करने की सुविधा है। इसमें नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट, ऑप्शनल लोकेशन इंटर करने के साथ वाइस या वीडियो कॉल के बीच किसी एक को सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। खास तौर पर इस फीचर का उपयोग यूजर ग्रुप में इवेंट को क्रिएट और ऑर्गनाइज करने के लिए कर सकते हैं। इसमें इनवाइट को एक्सेप्ट करने के बाद यह फीचर शुरू हो जाएगा। सभी सदस्यों को नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsAppṣ में इंस्टाग्राम की तरह डबल टैप फीचर, यह ऐसा करेगा काम
व्हाट्सएप स्टिकर्स के लिए भी आया फीचर
इस फीचर के अलावा कंपनी ने व्हाट्सएप में स्टिकर्स के लिए भी एक खास फीचर शुरू किया है। इस फीचर का नाम मैनेज मल्टिपल स्टिकर्स इन बल्क है। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.16.9 वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
लगातार बढ़ रहे व्हाट्सएप के यूजर्स
व्हाट्सएप के यूजर्स लगातार बढ़े का कारण उसके नए और खास फीचर्स है। ये यूजर्स को काफी लुभा रहे हैं। सिर्फ चैटिंग, मैसेजिंग या वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए ही नहीं बल्कि इसका यूज यूजर्स व्यवसायिक तौर पर भी कर रहे हैं।