NEW DELHI. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लगातार अपडेट्स हो रहे हैं। इसी क्रम में अब व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लाने जा रहा है। दरअसल, व्हाट्सएप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह काम करेगा। कंपनी एक बेहद ही खास फीचर पर काम रही है। फिलहाल, व्हाट्सएप के इस डबल टैप फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
WhatsApp का यह नया फीचर एंड्रॉयड एप के लिए लाया जा रहा है। WhatsApp बीटाइंफो के अनुसार, इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2।24।16।7 वर्जन पर देखा गया है। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। फिलहाल, इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। लेकिन, टेस्टिंग बिल्ड यूजर्स इस फीचर्स का टेस्ट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
WhatsApp पर डबल टैप फीचर को मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए जारी किया जा सकता है। WhatsApp का यह नया फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह ही काम करेगा। मैसेज पर डबल टैप करते ही हार्ट की इमोजी सामने वाले के पास चला जाएगा। यह फीचर WhatsApp पर मैसेड रिएक्शन के टाइम को कम करने के लिए लाया जा रहा है।
इसके बाद डिफॉल्ट के तौर पर जब आप डबल टैप करेंगे तो हार्ट इमोजी सेंड होगी। अभी यह साफ नहीं है कि हार्ट की जगह किसी और इमोजी को डिफॉल्ट इमोजी के तौर पर सेव किया जा सकता है या नहीं। अब देखना होगा कि WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को कितना पसंद आता है।
[…] ये भी पढ़ेंः अब WhatsAppṣ में इंस्टाग्राम की … […]
[…] ये भी पढ़ेंः अब WhatsAppṣ में इंस्टाग्राम की … […]