DHAKA. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं वह राजधानी ढाका छोड़ भारत पहुंच गई है। वहीं प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के संसद भवन में भी घुस गए हैं और वहां भी जमकर उपद्रव मचा रहे हैं। बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। इस बीच शेख हसीना के बेटे ने सुरक्षाबलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है।
https://x.com/suryapsingh_IAS/status/1820426939007660149
सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने शेख हसीना के इस्तीफे की इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब देश को अंतरिम सरकार चलाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ले ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह भारतीय राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंच गई हैं। अगरतला, ढाका से सबसे नजदीकी भारतीय शहर है। रिपोर्टों से यह भी संकेत मिलता है कि निवर्तमान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना सुरक्षित आश्रय के लिए ब्रिटेन से अनुरोध किया था, लेकिन ब्रिटेन ने कथित तौर पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनीतिक शरण के अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
शेख हसीना के प्रधानमंत्री आवास में दावत उड़ाने के बाद उत्पातियों का पूरा दल बांग्लादेश के पार्लियामेंट यानी जातीय संसद में आ पहुंचा है। यहां उपद्रवी जमकर हंगामा करते नजर आ रहे है। वे कुर्सियां उखाड़ते हुए नारेबाजी भी कर रहे हैं। इससे पहले खुद सेना के लोगों ने शेख हसीना की तस्वीर उखाड़कर फेंक दी थी। जबकि उनके आवास पर उपद्रवियों ने धावा बोल दिया था।
ये भी पढ़ें ; बीमा के नाम पर 48 महिलाओं से ठग लिए 60 लाख रुपए, घर पहुंचे बैंक कर्मी तो उड़ गए होश
ढाका के पीएम पैलेस से सामने आई है जहां उपद्रवियों ने कब्जा जमा लिया हैं। सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उपद्रवी पैलेस के भीतर तक घुस आएं है और वहां जमकर दावतें उड़ा रहे है।
[…] ये भी पढ़ें ; बांग्लादेश में बढ़ा संकट, श… […]