BILASPUR. धोखाधड़ी व जालसाजी कर लोगों को चूना लगाने के कई मामले सामने आए है। कभी शेयर मार्केट तो कभी जमीन दलाली में मुनाफा की बात कहकर धोखाधड़ी करते है लेकिन इस मामले में एनजीओ में रकम लगाकर मुनाफा मिलने की बात कहकर धोखाधड़ी की गई। अपने ही दोस्त का पैसा लगाया और बाद में एनजीओ संचालक के साथ मिलकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले व्यवसायी मनीष कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उनके पहचान के व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने बिहार में संचालित एनजीओ में 30 लाख रुपये लगाने पर तीन महीने में 10 लाख रुपये का मुनाफा होने की बात कही थी।
इस पर व्यवसायी मनीष कुमार ने अपने दोस्तों से रकम लेकर राजेश को दे दिया। राजेश ने रकम एनजीओ संचालक राजेश पाठक और उसके साथ रामाशीष कुमार व प्रकाश को दे दिए। एनजीओ संचालक और उसके साथियों ने धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली। इसकी जानकारी होने पर मनीष ने राजेश अग्रवाल को एफआईआर कराने कहा।
राजेश ने एफआईआर कराने पर एनजीओ संचालक उससे मिला। उसने राजेश अग्रवाल के खाते में पांच लाख रुपये जमा करा दिए। इसी आधार पर राजेश अग्रवाल ने उसकी जमानत आवेदन पर कोई आपत्ति नहीं की। इसके बाद दूसरे आरोपित रामाशीष की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान भी राजेश के खाते में 15 लाख रुपये और 5 लाख का चेक दिया गया।
इसके बाद दूसरे आरोपित की जमानत भी मंजूर हो गई। इधर राजेश जमानत न होने की बात कहता रहा। न्यायालय की वेब काफी में हेरफेर कर मनी को दिखाया। बाद में शंका होने पर मनीष ने वकीलों से संपर्क किया तो पूरा मामला सामने आ गया। उन्होंने राजेश अग्रवाल से अपने रुपये मांगे तो टालमटोल करने लगा। साथ ही रुपये जल्द लौटा देने लिखित इकरारनामा भी किया। इसके बाद वह रकम लौटाने अलग-अलग बहाने बना रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने राजेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।