BILASPUR. मवेशियों की तस्करी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हिर्री क्षेत्र में गौ-तस्करी की सूचना पर गौ सेवकों ने मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे 14 लोगों को रोकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पुलिस पहुंची तब करीब 250 मवेशियों को जब्त कर लिया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, हिर्री क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गौ-तस्करी की सूचना पर गो सेवकों की एक टीम ने बुटेना नहर के पास जाकर करीब 14 लोगों को रोक लिया। सभी मवेशी लेकर जा रहे थे।
पूछताछ करने पर सभी घबराने लगे। गौ सेवकों ने इसकी सूचनी पुलिस को दी। इस पर पुलिस तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंची। 250 मवेशी को जब्त किया।
पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इस पर पुलिस ने पकड़े गए लोगों को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे।
लगातार बढ़ रही मवेशियों की तस्करी
हिर्री क्षेत्र में काफी समय से मवेशियों की तस्करी का खेल चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कई बार मवेशियों को बूचड़खाने ले जा चुके है। तब पकड़े नहीं गए थे लेकिन इस बार रंगे हाथों पकड़े गए है। सख्ती से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
250 मवेशियों को ले जा रहे थे
गो तस्करी करने वाले एक या दो नहीं बल्कि पूरे 250 मवेशियों को लेकर जा रहे थे। इतने बड़े पैमाने पर गौ तस्करी का मामला पहली बार सामने आया है।
इससे गो सेवकों में आक्रोश है वे पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
पूछताछ जारी है
इतने सारे मवेशी एक साथ जब्त करने के बाद पकड़े गए 14 लोगों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोग इस मामले में गोल-मोल जवाब दे रहे है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान पूछताछ जारी है।