PRAYAGRAJ NEWS. महाकुंभ में संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते पूरा प्रयागराज शहर जाम हो गया है। डुबकी लगाने के लिए लोग बस और पर्सनल वाहन और ट्रेन से प्रयागराज आ रहे हैं। वहीँ ट्रेन के एसी कोच की बात करे तो वो भी जनरल कोच में तब्दील हो गया है। यात्रियों को घंटों लंबे जाम के साथ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ रीवा से प्रयागराज तक लगा 15km का लंबा जाम है तो संगम स्टेशन को भी 14 फरवरी तकबंद कर दिया गया है।
प्रयागराज से लगे हुए जिलों जैसे, बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, रीवा और सतना के स्टेशन लोगों से भरे हुए है। स्टेशनों और ट्रेनों पर पैर रखने तक की जगह यात्रियों को नहीं मिल रही है। टिकट कन्फर्म होने के बाद भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। है। हालात यह है कि सेकेंड एसी और थर्ड एसी भी जनरल कोच जैसे हो गए है।
महाकुंभ के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनें भी यात्रियों से खचाखच भरी चल रही है। ।महिलाएं और बच्चे ट्रेन के अंदर फर्श पर बैठने के लिए मजबूर है। लोगों का कहना है कि सड़कें में कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है, इसलिए महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन चुनी। लेकिन हमें ट्रेनों की स्थिति और भी बदतर है। ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही। घंटों खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है
ये भी पढ़ें: पूर्व CM की बेटी को मुंबई के प्रोड्यूसरों ने लगाया चूना, रोल देने के नाम पर कर दिया कांड
महाकुंभ पहुंचने के लिए जिन लोगों को लगेज कंपार्टमेंट में यात्रा कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग मालगाड़ी में भी सफर करने में संकोच नहीं कर रहे। रेलवे की तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई है तो विभाग के अधिकारी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सका बाप, श्रद्धा वाकर के पिता की हार्ट अटैक से मौत
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर से आगे का रास्ता बंद हो गया है। चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक तीर्थयात्री के वाहन जाम में फंसे हुए है। रीवा से प्रयागराज मार्ग पर 15 किमी का लंबा जाम लगा हुआ है। इसे देखते हुए चाकघाट, श्रीयुत कालेज गंगेव और बेला में वाहनों को रोका जा रहा है। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
बंद किया गया संगम स्टेशन
स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने नोटिस भी जारी किया है।जिसमे कहा गया है कि सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेशानुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज राज संगम स्टेशन आज 9 फरवरी दोपहर 1:30 बजे से 14 फरवरी मध्य रात्रि 12:00 बजे तक यात्रियों के आवागमन के लिए बंद रहेगा।