PRAYAGRAAJ NEWS. महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। 30 लोगों की मौत हुई है। घायलों का कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
डीआईजी ने कहा, आज महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना। इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए, इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई।
डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया, भगदड़ में 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है। मृतकों में 25 की पहचान कर ली गई है। अन्य 5 की पहचान की जा रही है।
इसमें चार लोग कर्नाटक के और एक श्रद्धालु गुजरात का रहने वाला था। अन्य 5 की पहचान की जा रही है। डीआईजी ने साथ ही ये भी बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। हादसे में घायल हुए लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया गया है।
श्रद्धालुओं से सीएम और संतों की अपील
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संतों ने श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। सीएम और संतों ने कहा कि श्रद्धालु अपने नजदीकी घाट पर स्नान करें। मुख्यमंत्री ने कहा, श्रद्धालु मां गंगा के जिस भी घाट के पास हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें। कई घाट बनाए गए हैं, जहां आसानी से स्नान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही संतों ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है। स्वामी रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो जहां हैं वहीं पास के घाट पर स्नान करें। शिविर से बाहर न निकलें। अपनी और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें। सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अपील है कि वो अफवाहों से बचें।