RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पिता ने फोन पर बात करने को लेकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पिता ने बेटी के सिर पर चारपाई की पाटी (खटिया का खुरा) से हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट के कारण खून ज्यादा बह गया और 21 साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद पिता अपनी बेटी की लाश के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र के धौराभांठा इलाके का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के धौराभांठा कंवर पारा निवासी श्याम कुमार राठिया अपनी बेटी बाहरतीन राठिया उर्फ नोनो (21 वर्ष) के साथ निवासरत है। नोनो के मां की मृत्यु 15 साल पहले ही चुकी है। गुरुवार की रात बाहरतीन सोफा पर बैठकर किसी से बात कर रही थी।

उसके पिता ने उसे मोबाइल पर बात करने से मना किया, लेकिन वह बात करती रही। इससे आक्रोशित होकर पिता श्याम कुमार ने बेटी के सिर पर खाट की पाटी से हमला कर दिया।

सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से बाहरतीन राठिया सोफा पर ही बेहोश हो गई। उसके सिर से खून निकलने लगा। बेटी के सिर पर लकड़ी के पाटी से हमला करने के बाद आरोपी पिता वहीं बैठा। घर पर चिल्लाने की आवाज आने के बाद पड़ोसी उसके घर पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई।

पड़ोसी कृतिका राठिया ने पास के मकान में रह रहे उसके चाचा और चाची को घटना की जानकारी दी। सभी लोग घर पहुंचे तब सोफा पर बाहरतीन की मौत हो गई थी।

जांच अधिकारी देव प्रसाद राठिया ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। आरोपी पिता श्याम कुमार पेशे से ड्राइवरी का काम करता है। करीब दो हफ्ते से वह अपने घर में ही रह रहा था। वारदात के वक्त नोनो किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, जो आरोपी को नागवार गुजरा।

पहले तो उसने बात करने से मना किया, लेकिन बाहरतीन के नहीं मानने पर उसने चारपाई की पाटी उठाकर उसके सिर पर दे मारा, जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






































