DAMOH/KHANDWA NEWS. दमोह और खंडवा जिलों में हाल ही में हुई घटनाओं से जिले और आस-पास के इलाकों में तनाव का माहौल है। जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसे मामलों ने इन घटनाओं को और गंभीर बना दिया है। दमोह कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक 17 साल की किशोरी को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
ऑटो चालक आरोपित रमजान खान ने किशोरी को घर में बंद कर दुष्कर्म किया। पड़ोसियों ने शिकायत की तो पुलिस सुबह पहुंची, लेकिन आरोपी आरोपित उससे पहले ही फरार हो चुका था। स्थानीय संगठन से जुड़े लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब उसकी तलाश में लगी है।

धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
वहीं, खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अरबाज ने लव जिहाद का प्रयास किया। पीड़िता की फोटोज के जरिए उसे ब्लैकमेल किया और उसकी सगाई तक तुड़वा दी। इसके बाद वह पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

कीटनाशक पीकर दी जान
युवती ने इस मानसिक अत्याचार से तंग आकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को अब मृतक का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों और स्थानीय संगठनों ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच का दबाव डाला है। युवती का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन और जाम भी किया गया।

परिजनों की मांग- आरोपी को मिले कड़ी सजा
परिजन और संगठन आरोपियों को कड़ा सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अरबाज के खिलाफ धारा 306, धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन तेज कर दी है। इन मामलों में सामाजिक और धार्मिक तनाव के साथ-साथ पुलिस की तत्परता भी प्रश्नों के घेरे में है।

दोनों घटनाएं जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर कर रही हैं। पुलिस अब जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और व्यवस्था बहाल करने का प्रयास कर रही है।




































