INDORE NEWS. इंदौर के महालक्ष्मी नगर के रहने वाले 48 साल के पशु चिकित्सक हरिशंकर रघुवंशी के अचानक लापता होने से शहर में सनसनी फैल गई है। बुधवार को करीब 12 घंटे की तलाश के बाद वह वडोदरा के पास अपनी कार में बेहोशी की हालत में पाए गए। परिवार ने उन्हें तुरंत गुजरात से लाने का फैसला किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कंपनी की कार से निकले थे
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रघुवंशी गुजरात के आणंद जिले में एक कंपनी में काम करते हैं। वह अक्सर इंदौर से गुजरात आना-जाना किया करते हैं। मंगलवार सुबह वह अपने घर से निकले थे कंपनी की कार में सवार होकर निकले थे। वह शाम तक जब अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचे और शाम के बाद उनसे परिवार का संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों ने लसूड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मुंबई में मिली थी लास्ट लोकेशन
बेटी शोभा रघुवंशी ने बताया कि पिता की मोबाइल लोकेशन लास्ट टाइम मुंबई के आसपास मिली थी। उसके बाद फोन संपर्क टूट गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के जरिए उनकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि उनके साथ एक अज्ञात युवक भी देखा गया था।

वडोदरा पुलिस को कार में बेहोश मिले
बुधवार की शाम वडोदरा पुलिस से खबर आई कि रघुवंशी अपनी कार में बेहोश पाए गए हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क करके और अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

इंदौर पुलिस कर रही है मामले की जांच
परिजनों का कहना है कि उनके पिता की तबीयत खराब होने से लापता होने की यह घटना हो सकती है। मगर, इंदौर पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है। इंदौर पुलिस टीम भी गुजरात में मामले की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।




































