INDORE NEWS. इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में एक और अहम खुलासा हुआ है। पुलिस ने पाया है कि हत्या के बाद राजा की पत्नी सोनम ने उनकी हत्या के इस्तेमाल दोनों बड़े चाकुओं को खाई में फेंकने से पहले घास से साफ किया था। इसके बाद इन हथियारों को खाई में फेंक दिया गया, जहां से पुलिस ने बाद में इन्हें बरामद किया था।

मामले में जल्द शुरू होगा ट्रायल
राजा रघुवंशी के इस हत्या मामले में सोनम सहित कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं और जल्द ही ट्रायल शुरू होगा। मामले के अनुसार, हत्या के बाद सोनम ने अपनी एक जैकेट उतार कर एक आरोपी को दी थी, जिसे आरोपी ने हत्या स्थल से तीन किलोमीटर आगे खाई में फेंक दिया था।

सबूत मिटाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने सबूत मिटाने में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ भी जल्द ही चालान प्रस्तुत करने की तैयारी की है। फिलहाल हत्या के प्रमुख पांच आरोपी जेल में हैं, जबकि तीन मददगार आरोपी जमानत पर हैं। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ शिलांग पुलिस पूरक चालान पेश करने जा रही है।

शिलांग पुलिस ने भी जुटाए साक्ष्य
जांच में पता चला है कि राज कुशवाहा नामक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सोनम की पिस्तौल नाले में फेंक दी थी, वहीं एक बैग को एक खाली प्लॉट पर जलाया गया था। इसके अलावा एक गार्ड और मकान मालिक ने भी इस मामले में मदद की थी। शिलांग पुलिस ने इनके खिलाफ भी साक्ष्य जुटाए हैं।

5 सितंबर को पेश की चार्जशीट
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को शिलांग पहुंचे थे और सोहरा अपनी हनीमून यात्रा के लिए निकले थे। 26 मई से दोनों लापता थे। 2 जून को राजा का शव वी सावडॉन्ग की खाई से मिला था। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस केस की 5 सितंबर को कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी, जिसमें पूरी साजिश का खुलासा किया गया है। यह मामला अब न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है।




































