NEW DELHI NEWS. देशभर में हाईवे पर सफर करना अब और भी आसान और सस्ता हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए FASTag Annual Pass लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस स्कीम के तहत सिर्फ ₹3000 में आप सालभर में 200 बार हाईवे पर बिना किसी अतिरिक्त टोल चार्ज के सफर कर सकेंगे।


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag के नए नियम का एलान किया है। इसके तहत 3000 रुपए का भुगतान कर साल भर के लिए देश के किसी भी नेशनल हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी। योजना के मुताबिक, इसकी वैधती एक साल की होगी। इस अवधि में 200 यात्राएं की जा सकेंगी। यह नियम केवल निजी वाहनों के लिए है, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।

नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो टोल प्लाज़ा पर लंबे समय से चल रहे मुद्दों को हल करेगी। एक आसान और पारदर्शी ट्रांजेक्शन प्रोसेस से टोल भुगतान का अनुभव बेहतर होगा। इस नई योजना से देशभर के हाईवे नेटवर्क पर निजी वाहन चालकों को तेज और बेहतरीन यात्रा अनुभव मिलेगा। एनुअल पास लागू होने से टोल प्लाज़ाओं पर भीड़ घटेगी, लेन क्लियर रहेंगी और सफर ज्यादा स्मूद होगा। इसके साथ ही टोल पर होने वाले विवाद भी काफी हद तक कम हो जाएंगे।

क्या है FASTag एनुअल पास पॉलिसी?
कीमत: ₹3000 प्रति वर्ष
वैधता: 1 साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरी हो)
शुरुआत: 15 अगस्त 2025
उपलब्धता: NHAI / MoRTH की वेबसाइट और हाईवे ट्रैवल ऐप से
किस किस वाहन पर लागू होगा: सिर्फ गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) पर

लाभ: बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति, कम होगा वेटिंग टाइम, टोल विवाद में कमी आएगी। जल्द ही NHAI और सड़क मंत्रालय की वेबसाइट्स पर एक लिंक जारी किया जाएगा। यहां से निजी वाहन मालिक इस पास के लिए आवेदन कर सकेंगे और आसानी से इसे एक्टिवेट या रिन्यू भी कर पाएंगे।