NEW DELHI NEWS. केंद्र व राज्य सरकारें जनता से जुड़ी कई योजनाएं चला रही हैं। इसकी क्रम में सभी बैंक भी स्कीम से फायदा दे रही है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की हर घर लखपति योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जिसमें ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी होती है और एक निश्चित अविध के बाद उन्हें रिटर्न मिलता है। SBI की हर घर लखपति योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें आ को पैसे को निवेश करने करने के साथ एक फिक्स रिटर्न भी मिलेगा। साथ ही आपका मूलधन भी सुरक्षित रहेगा।
SBI की हर घर लखपति योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जिसमें ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी होती है। योजना पूरी होने के बाद ग्राहकों को ब्याज सहित रिटर्न दिया जाता है. बैंक तिमाही आधार पर ब्याज प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक की हर घर लखपति योजना में माता-पिता अपने 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे के साथ भी खाता खोल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Google में नया फीचर: आपकी भाषा और अंदाज में जवाब देगा Gmail, अब बड़े जवाब भी दे सकेंगे
इस हर घर लखपति योजना के तहत सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दरें अलग-अलग हैं। सामान्य नागरिकों को 3 से 4 साल की अवधि पर 6.75% व अन्य अवधि के लिए 6.50% दर से ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को 3 से 4 साल की अवधि पर 7.25% तो अन्य अवधि के लिए 7.00% ब्याज मिलता है।
ये भी पढ़ें: रेलवे का SwaRail एप… एक क्लिक पर टिकट से ट्रेन स्टेटस समेत सभी सेवाएं-जानकारी
एसबीआई की इस योजना में कोई भी सामान्य नागरिक निवेश कर सकता है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 साल तक होता है। यानी आपको कम से कम 3 साल या फिर अधिकतम 10 साल के लिए निवेश करना होगा। इस योजना में ग्राहक 600 रुपये कम का निवेश करके भी लखपति बन सकते हैं।
अगर आप 10 साल में एक लाख रुपए जुटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 576 रुपए प्रति माह का निवेश करना होगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को आपको 7.00% दर से ब्याज मिलता है। हर घर लखपति योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इस स्कीम के तहत ग्राहक अकेले या फिर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है।