BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है। जिसके कारण आग लगने की घटनाएं भी लगातार प्रदेश में बढ़ रही हैं। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में आज आग लगने की दो घटनाओं में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालाकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इस बीच व्यापारियों को लाखों की चपत लग गई है।
ये भी पढ़ेंःजीटी डायग्नोस्टिक्स में गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ.जूही दीक्षित से करा सकेंगे उपचार
बिलासपुर में शुक्रवार को आग लगने की दो अलग- अलग घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। पहली घटना व्यापार विहार की है। जहां सुबह भावेश ट्रेडर्स एंड इंड्रस्ट्रीज के ड्रायफ्रूट की दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई।
तेजी से फैली आग ने पूरे दुकान और गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। दमकल की मदद से कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने और लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र की है। जहां दोपहर को प्लेटिनम बार में आग लगने की सूचना सामने आई। यहां बार के बाहर में बने बड़े शेड में भीषण आग लग गई। जिससे बार का शेड जलकर खाक हो गया। दमकल की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है बार के शेड के बगल में कचरा जलाने के कारण यहां आग फैली। घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ेंःप्रतिबंध के बाद भी बोरवेल खनन, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया बोरवेल खनन मशीन
गौरतलब है कि, बढ़ती गर्मी के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शहरी क्षेत्रों में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं जंगलों में भी आग की घटनाएं सामने आयी हैं, जहां विशाल जंगल भी खाक में बदल जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे कि आग लगने की घटनाओं से बचा जा सके ।