NEW DELHI NEWS. देशभर में बेरोजगारों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इस बार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) देशभर के विभिन्न रीजन में स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 558 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य अभ्यर्थी 26 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ खास राज्यों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 तय की गई है।
ये भी पढ़ें: अब आसानी से बारात के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन…जानिए रेलवे के नए नियम और प्रोसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम, डीए, डीपीएम या एमएससी जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है। साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में पीड़ित परिवार से मिले विधायक देवेन्द्र यादव, CBI जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग
जारी विज्ञापन के अनुसार स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल) के लिए 155 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल) के लिए 403 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 12 (7वें वेतन आयोग) के तहत 78,800 रुपये प्रति माह प्रारंभिक वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में निष्क्रिय सदस्यों पर कार्रवाई, NSUI से 61 पदाधिकारियों को हटाया, 16 को नोटिस जारी
इसके अलावा टीए, डीए, एनपीए, एचआरए जैसी तमाम सुविधाएं भी समय-समय पर मिलती रहेंगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन के साथ 500 रुपए शुल्क भी डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ESI Fund Account No. II के नाम पर जमा करना होगा। हालांकि इस वेबसाइट पर जाकर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह में बदमाश ने फेंका जलता हुआ बम, चिट्टी में लिखा ‘दोस्त को किसी ने परेशान किया तो आग लगा दूंगा
यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के रिक्रूटमेंट सेक्शन से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को सही ढंग से भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा।
ये भी पढ़ें: रायपुर निगम में MIC सदस्य के पति को 5 साल की सजा, राजस्व निरीक्षक और पटवारी के साथ मारपीट का मामला
इधर, छत्तीसगढ़ में लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सूचना जारी की है। व्यापमं की ओर से अक्टूबर 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके नतीजे पिछले महीने जारी हुए थे। उच्च शिक्षा विभाग में 260 पदों पर लैब टेक्नीशियन की भर्ती होगी। बुधवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है।