DURG NEWS. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवसीय दुर्ग दौरे पर थे। स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान दुर्ग से निकलते ही उनके काफिले में चल रहे पीछे के तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हालाकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

ये भी पढ़ेंःएनीकट में मिली दो युवतियों की लाश, मामले में आया नया मोड़, सरकार ने किया 8 लाख मुआवजे का ऐलान
बताया जा रहा है कि दुर्ग से कचांदूर मेडिकल कॉलेज जाते समय स्मृति नगर के पास यह घटना घटी है। स्वास्थ्य मंत्री के काफिले के पीछे चल रही दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के गाड़ी के बीचों बीच अचानक पूर्व विधायक सावला राम डहारे की गाड़ी तेजी से बीच में आ जाने के कारण तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई।


इस घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में साफ तौर पर प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है। इस मामले में पुलिस को जानकारी तो है लेकिन जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।


आपको बताते दें कि इसके पहले भी दुर्ग में सीएम विष्णु देव साय के काफिले में अचानक गाय आ गई थी, जिसके कारण दो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव सेलुद से दुर्ग आते समय एक निजी वाहन काफिले के बीच में घुसने का मामला सामने आया था। जिसके बाद उस पर कार्यवाही भी की गई थी, अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है।