BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की सुपरहिट जोड़ी कंगना रनोट और आर माधवन एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं। दोनों की नई फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है, जिसकी जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके दी है। हालांकि फिल्म के टाइटल का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। तस्वीर में उनके साथ निर्देशक विजय और बाकी के सदस्य पोज दे रहे हैं।
इस तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा…‘मेरे कुछ पसंदीदा कलाकारों के साथ आज अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी की। मिलते हैं सिनेमाघरों में।’ आर माधवन ने भी कंगना की पोस्ट को रि-शेयर किया और फिल्म की शूटिंग पर अपनी खुशी जाहिर की। तस्वीर शेयर करते हुए माधवन ने लिखा…‘बधाई हो, इसे फिल्माने में भी बहुत मजा आया। बहुत ही प्यारी यूनिट और शानदार टीम।’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक… सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 जवान भी मारे गए
कंगना ने इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को 2023 में अनाउंस किया था। बता दें कि कंगना को पिछली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है। यह फिल्म दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इससे पहले भी कंगना ने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोहा मनवा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, अब कोटमसर गुफा को मिलेगी नई पहचान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रानौत को आर माधवन के साथ फिल्म इस फिल्म में ट्रिपल रोल करने का ऑफर मिला है। वहीं कंगना भी इस रोल के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वह आनंद एल राय से पूरी कहानी का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म उन्हें एक कलाकार के रूप में नया एक्सपेरिमेंट करने का मौका देगी।
ये भी पढ़ें: Bed सहायक शिक्षिकाओं ने सावित्री बाई फुले की मनाई पुण्यतिथि, बोलीं- अपने हक के लिए लड़ रहे हैं हम
वहीं, शाह हाल ही में ‘क्रेजी’ में नजर आए हैं, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। वहीं वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘तुम्बाड 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। ‘तुम्बाड’ का सीक्वल 100 करोड़ रुपए के बजट पर बन रहा है। दिलचस्प बात यह है कि मूल फिल्म ‘तुम्बाड’ ने बजट में रहने के लिए कड़ी मेहनत की और जब यह निर्माण में थी, तब इसे वितरक भी नहीं मिले तो सोहम शाह को खुद फिल्म में पैसे लगाने पड़े।
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के खिलाफ ED की कार्रवाई का विरोध, कांग्रेस ने ईडी और केंद्र सरकार का पुतला जलाया
अब कुछ स्टूडियो ने 100 करोड़ रुपए का बजट होने के बावजूद सीक्वल के लिए रुचि दिखाई है। तुम्बाड’ सीक्वल की शूटिंग 2025 में ही शुरू हो जाएगी। इसकी शूटिंग गर्मियों के अंत में शुरू होने की संभावना है। ‘तुम्बाड 2’ की कहानी पक्की हो गई है। फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि ‘तुम्बाड 2’ जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि इस बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर कुछ विवाद की खबरें भी सामने आई थीं। लेकिन मेकर्स ने अभी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।