RAIPUR NEWS. पूर्व सीएम और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए ED और पीएम मोदी का पुतलां फूंका। रायपुर जिले में शहर जिला अध्यक्ष गिरिश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यलाय से पैदल मार्च करते हुए निगम चौक तक गए और वहां पर ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिश देवांगन भी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा ED को हथियार के रुप में इस्तेमाल कर रही है…लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह के प्रहार से डरने वाली नहीं है।
मुश्किल में मंत्री लखनलाल, पार्टी के बागी को दिया था समर्थन…BJP ने गठित की जांच समिति
बिलासपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने इस दौरान ईडी और केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। हालांकि, कांग्रेसी पुतला दहन करने में कामयाब रहे।
रायगढ़ नगर निगम में सामने आयी कांग्रेस की गुटबाजी! सभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग
कांग्रेस नेताओं ने ईडी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है। इसके जरिए विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर ईडी छापामार कार्रवाई कर रही है।
40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी की तैयारी, विधानसभा में विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
पूर्व सीएम बघेल के घर ईडी की कार्रवाई इसी सियासी खेल का हिस्सा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, भाजपा सरकार के इस साजिश को वे कामयाब होने नहीं देंगे। कांग्रेस केंद्र की नीतियों और विरोधी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ते रहेगी।
रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र में भीषण आग, दुकानदारों के बीच मची अफरातफरी
राजनांदगांव में भी भूपेश बघेल के निवास में ईडी द्वारा कार्रवाई किए जाने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया गया। राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक में ईडी और भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के कांग्रेस भवन से ईडी और भारतीय जनता पार्टी का पुतला बनाकर जयस्तंभ चौक पहुंच कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया।
कांग्रेस जनों ने कहा कि ईडी कांग्रेस को टारगेट कर रही है और भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही है । कांग्रेसियों ने कहा कि ईडी की कार्रवाई से कांग्रेसी कमजोर होने वाले नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया है।