BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम दातरम में एक युवक ने अंधविश्वास में अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को पिछले 4-5 दिनों से नींद नही आ रही थी और उसे लग रहा था किसी ने उस पर जादू टोना कर दिया है।
आरोपी युवक को लगा कि उसकी पत्नी ने ही उस पर जादू टोना किया है। इसी अंधविश्वास पर उसने रात में अपनी पत्नी के ऊपर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा बेटे हरीश साथ गिरफ्तार, ED का बड़ा एक्शन
जादू-टोना के शक में 65 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या
बता दें कि छत्तीसगढ़ में टोनही और जादू टोने के शक में हत्याओं को दौर बदस्तूर जारी है। अंधविश्वास के चक्कर में लोग अपनों का ही खून करने में उतारू हैं। इसके पहले भी कई ऐसे माममले सामने आ चुके हैं। बीते साल नवंबर में भी एक ऐसे ही मामले में एक परिवार ने बूढ़ी दादी की हत्या कर दी थी।
सूरजपुर जिले की यह घटना ओडगी थाना के सावारावा गांव की थी। दरअसल, चार साल पहले इस परिवार के एक बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद परिवार को शक था कि 65 साल की बुजुर्ग महिला ननकी बाई ने जादू-टोना करके यह घटना करवाई। इस अंधविश्वास के चलते परिवार ने ननकी बाई को मारने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, फरार आरोपी रवि मिश्रा गिरफ्तार
आरोपी मुकेश ने अपनी दादी लगने वाली ननकी बाई को अपने घर बुलाया। वहां उसे शराब पिलाई गई, इसके बाद मुकेश, उसके भाई मुकुम राम, मां मुन्नी बाई और पिता प्राण साय ने मिलकर कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का मामला दिखाया जा सके और पुलिस गुमराह हो जाए।