BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 11 एवं 12 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य प्रो बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट (पॉवर लिफ्टिंग) प्रतोयोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सब जूनियर टीन्स, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग कैटेगरी में 18 जिला टीमों के महिला और पुरुष खिलाडियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स सहित कुल 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव और विक्रम, गुण्डाधुर एवं वीर हनुमान सिंह स्पोर्ट्स अवार्डी कृष्णा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में अनेकों खेल पुरुस्कारों अलंकरणन से सम्मानित खिलाडी भाग ले रहे है। इन खिलाड़ियों ने देश-विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पदक अपने नाम किये है। और विश्व भर में न केवल भारत बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन किया है। इस प्रतियोगी ता में पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कुसुम प्लांट हादसे में इंचार्ज और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, उजागर हुई कई गंभीर लापरवाही
प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 11 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पावर जिम बी मार्किट के पास सेक्टर 6 भिलाई में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दुर्ग के मनीष पारख को मिला प्राइड ऑफ़ सेंट्रल इंडिया का अवार्ड, दिल्ली में चिराग पासवान ने किया सम्मानित
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।
9993326777, 9827969569, 98274690628
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले