SAGAR NEWS. मध्य प्रदेश के सागर में उत्तर प्रदेश में चर्चित बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जैसा मामला देखा गया। जहां आयकर टीम के छापे के दौरान पूर्व भाजपा विधायक के घर पर तीन मगरमच्छ देखने को मिले। ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से खबर वायरल हो रही है, जहां राजा भैया की तुलना इस विधायक से की जा रही है।
दरअसल, रविवार को आयकर विभाग की टीम ने सागर के बंडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने पर छापा मारा था। जहां उन्हें कई किलो आभूषण और करोड़ों की नगदी बरामद हुई। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जब टीम घर के बीच में पहुंची, तो उन्हें एक तालाब भी देखने को मिला। जांच के दौरान उन्हें तीन जिंदा मगरमच्छ भी देखने को मिले। बता दें कि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है, इसलिए आयकर विभाग ने वन विभाग को सूचना दी ।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बयान से मचा बवाल, राष्ट्र भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। उन्होंने सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा 4 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आभूषण की कीमत भी करोड़ों में जाएगी।
ये भी पढ़ें: UPDATE: मुंगेली के कुसुम पॉवर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
ये भी पढ़ें: राजामौली जल्द शुरू करेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, बाहुबली के बाद से ही बना रहे थे प्लान
सूत्रों ने बताया कि हरवंश सिंह राठौड़ के साथ बीड़ी का कारोबार करने वाले केशरवानी ने अकेले 140 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं। वो निर्माण व्यवसाय में भी था।
ये भी पढ़ें: जहां शहीद हुए थे 8 जवान, वहीं अब 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, दो पर 5-5 लाख का इनाम
आयकर विभाग को छापे में क्या मिला?
आयकर विभाग ने राठौर के अलावा केशरवानी के ठिकानों पर भी छापा मारा था। टीम को राठौर के यहां से 14 किलो सोना और करीब 4 करोड़ रुपये की नकदी मिली थी। केशरवानी के ठिकानों से टीम को 150 करोड़ रुपये से अधिक की कर हेराफेरी का पता चला है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और बिजली चोरी का मामला भी पकड़ा है। केशरवानी के घर से बिना पंजीकृत 7 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।