DURG NEWS. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह हैरान करने वाली घटना सामने आई। रेलवे स्टेशन के यार्ड में खाली खड़े वातानुकूलित कोच में आग लग गई। सूचना मिलने पर हरकत में आए दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं लापरवाही और सुरक्षा को लेकर काफी सवाल भी खड़े कर गया।
सबसे बड़ा सवाल उठता है कि जब गाड़ी को गुड शेड में खड़ा किया गया था, शार्ट सर्किट कैसे हुआ। क्या कोच की बिजली सप्लाई बन्द नहीं की गई थी। इसके पीछे लापरवाही किसकी है। और यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा घटना को अन्जाम दिया गया है, तो इसमें में कोच के दरवाजे खुले छोड़ दिए जाने की लापरवाही आखिर किसने की। इसकी जाँच होना सुरक्षा की नजर से महत्वपूर्ण है, ताकि आगे इस प्रकार की घटना आगे न हो।
ये भी पढ़ें बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में ट्रेन के खाली खडे़ एसी कोच में धुआँ निकलते देखा गया। जिसकी सूचना यात्री द्वारा रेलवे कर्मियों को दी गई। रेलवे कर्मी के मौके पर पहुँचकर सूचना सही पाने पर उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना के आदानप्रदान में बोगी से निकलने वाला धुआँ आग में तब्दील हो गया। तब तक दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन के लिए मौका…नगरीय निकाय चुनाव के बाद भर सकेंगे फॉर्म, छूटी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए
जिस कोच में आग लगी है, वह एक अतिरिक्त कोच था। जिसे रेलवे स्टेशन के गुड शेड में खड़ा किया गया था। जब किसी कोच में खराबी आ जाती है, तब इसी कोच को अतिरिक्त कोच के रूप में प्रयोग किया जाता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले
फिलहाल रेलवे मामले की जाँच में जुटा हुआ है। अब देखना है कि इस जाँच के बाद आग लगने का स्पष्ट कारण क्या निकलकर सामने आता है। आगे से इस प्रकार की घटना सामने न आएं इसको लेकर क्या प्रबन्ध किए जाते हैं।