AMERICA NEWS. आज डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। आज उनकी व्हाइट हाउस में वापसी होगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे है।
ये भी पढ़ें: आदमखोर भालू के हमले में दो लोगों की मौत! तलाश में जुटी रायपुर की जंगल सफारी टीम
भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्य डोनाल्ड के 100 खास मेहमानों की सूची में शामिल हैं। शपथ ग्रहण से पहले ट्रम्प ने सभी के साथ डिनर किया। सोशल मीडिया पर डोनाल्ड के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिलायस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक्स अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया कि, ‘वाशिंगटन में राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को प्राइवेट समारोह में नीता और मुकेश अंबानी ने उनके शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी.’
ये भी पढ़ें: आसमान में बड़ा हादसा, उड़ने के शौक ने ले ली दो की जान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण में दुनिया के कई दिग्गज शामिल होने वाले है। ट्रम्प की गेस्ट लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क, Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस और Facebook Meta प्लेटफॉर्म्स के CEO मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। इसके अलावा बिजनेस सेक्टर से एप्पल के सीईओ टिम कुक, OpenAI’s के सैम ऑल्टमैन और TikTok के प्रमुख शॉ जी चू भी इस शपथ में शामिल होने वाले हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बिजनेस सेक्टर के दिग्गजों के अलावा हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मैली और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल माइनॉल को भी न्योता भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी आमंत्रित किया गया है। भारत की ओर से इस समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हो रहे हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए डोनाल्ड अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में शपथ लेने वाले हैं। जबकि पिछली बार उन्होंने खुले आकाश के नीचे शपथ ली थी। साल 1985 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिका राष्ट्रपति इनडोर शपथ लेगा। इससे पहले रोनाल्ड रीगन ने इनडोर शपथ ली थी।