RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल व्यापमं 32 से अधिक भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। सबसे बड़ी परीक्षा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी, जिसका आयोजन 14 सितंबर 2025 को होगा। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।
इसके अलावा, आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इस कैलेंडर में अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय आदि की तिथियां भी शामिल हैं। ये परीक्षाएं 9 मार्च 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगी।
ये भी पढ़ें बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां
मार्च 2025
प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा (कृषि विभाग): 9 मार्च
मत्स्य निरीक्षक (मछली पालन विभाग): 23 मार्च
अप्रैल 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी: 13 अप्रैल
उप अभियंता (सिविल/यांत्रिकी): 27 अप्रैल
मई 2025
पीपीटी और प्री एमसीए: 1 मई
पीईटी एवं पीपीएचटी: 8 मई
पीएटी और प्री वीपीटी: 15 मई
प्री बीएड और प्री डीएलएड: 22 मई
बीएससी नर्सिंग: 29 मई
जून 2025
एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग: 5 जून
सहायक विकास विस्तार अधिकारी (विकास आयुक्त): 15 जून
नगर सैनिक भर्ती परीक्षा: 22 जून
जुलाई 2025
उप अभियंता (लोक निर्माण विभाग): 13 जुलाई
उप अभियंता (जल संसाधन विभाग): 20 जुलाई
आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 27 जुलाई
अगस्त 2025
प्रयोगशाला परिचारक (उच्च शिक्षा संचालनालय): 3 अगस्त
डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय आदि (मुद्रण विभाग): 31 अगस्त
सितंबर 2025
कनिष्ठ प्रबंधक/उप प्रबंधक (सहकारी बैंक): 7 सितंबर
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: 14 सितंबर
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा: 21 सितंबर
अक्टूबर 2025
वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया: 12 अक्टूबर
नवंबर 2025
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष/महिला): 9 नवंबर
मुद्रण विभाग के अन्य पद: 30 नवंबर
दिसंबर 2025
अमीन (जल संसाधन विभाग): 7 दिसंबर
अनुवादक (छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर): 14 दिसंबर
केमिस्ट (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग): 21 दिसंबर
इस कैलेंडर के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।