JASHPUR NEWS. जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बीते दिन यहां पर एक बंद बोरे में शव मिला था। जिसकी पहचान भी कर ली गई है और आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्यों कि उसके शराब पीने की लत और लिव इन रिलेशनशिप की बात को उसकी मां से बता दिया था, जिससे वह नाराज हो गया था। दरअसल, दीपावली की सुबह 31 अक्टूबर को शहर के पश्चिमी इलाके में एक निजी स्कूल के पीछे बाउंड्रीवाल के पास बोरे में बंद 15 वर्षीय एक किशोर की लाश मिली थी। लाश पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला जानकर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस मामले में पुलिस ने मृतक के 17 वर्षीय दोस्त और उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।
आरोपी किशोर ने अपने दोस्त के फोन पर अपनी मां के साथ उसकी चैटिंग को देखकर गुस्से में आ गया और इस वारदात को अंजाम दे दिया। दोस्त ने अपने दोस्त के लिव इन में रहने व शराब पीने की बात उसकी मां को बता दी थी। लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई और मां से पहले पूछताछ की। जहां से पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान जशपुर के एक मोहल्ले के 17 वर्षीय लड़के से थी। मृतक अक्सर उसके घर में रह जाया करता था, वहीं सोता भी था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मृतक के इस 17 वर्षीय दोस्त को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में 17 वर्षीय लड़के ने हत्या का अपराध कबूल किया और बताया कि उसके मनोरा क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस पद के लिए 16 नवंबर से होगा फिजिकल टेस्ट, 4 नवंबर को जारी होंगे Admit Card
महिला पुलिस अधिकारियों की मदद से इस 17 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी किशोर ने बताया कि वह जशपुर में अकेले रहता है। उसकी मां मध्यप्रदेश में नौकरी करती है। अपचारी के घर पर अकेले रहने की वजह से उसका दोस्त भी कई बार उसके घर पर ही रह जाया करता था। आरोपी की मां से मृतक हमेशा फोन से बातचीत करता था। किशोर व आरोपी की दोनों में अच्छी दोस्ती थी। किशोर इसके घर में आकर सोया था। शाम को दोनों ने मिलकर शराब भी पी थी। 30 अक्टूबर को अपचारी बालक अपने घर आए किशोर पर हमला कर घायल कर दिया। फिर उसने अपनी प्रेमिका से कहा कि उसका दोस्त उसके घर पर अधमरा पड़ा है। उसको मार देते हैं। नहीं तो हमलोग फंस जाएंगे। फिर दोनों रात लगभग 8 बजे प्रेमिका के पिता की बाइक से जशपुर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: गाय को राज्य माता का दर्जा दे छत्तीसगढ़ सरकार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- देर न करें मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ेंः अधेड़ के शव मिलने से फेली सनसनी, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका
अपचारी बालक अपनी प्रेमिका के घर से ही 2 जूट बोरा लेकर पहुंचा था। रात 11 बजे अपचारी का दोस्त बेड पर ही था उसकी सांसें चल रही थी। फिर दोनों ने मिलकर घर में रखे गैंती से माथा, कनपट्टी, चेहरा और हथौड़ी से मुंह में एवं किचन में रखे चाकू से सीना में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बोरा में भरकर बाउंड्रीवाल के उस पार फेंक दिया।