KAWARDHA NEWS. कवर्धा में आज सर्व आदिवासी समाज ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और पुतला दहन किया। इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों पर समाज का अपमान करने का आरोप लगाया।
आरोप है कि हिन्दू जागरण मंच के सदस्य राजकुमार यादव व समरता समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा के द्वारा आदिवासी समाज को अपमानित करने के नीयत से अलगाववादी, मिशनरी, इस्लामिक व दुष्ट जैसे शब्दों से सम्बोधित किया। जिसके कारण समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां मार सके न कोय…, बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में पलटी… देंखे वीडिओ
वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के द्वारा सार्वजनिक मंच से आदिवासी समाज को हुलुलु कहे जाने से समाज नाराज है, इसलिए डिप्टी सीएम सार्वजनिक रूप से समाज से मांफी मांगे। इन्हीं मांगो को लेकर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का सिंग्नल चौक के पास पुतला दहन किया गया।
आदिवासी समाज ने हिन्दू संगठन के राजकुमार यादव व कैलाश शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया। मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। बड़ी संख्या में आज सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी मंगल भवन के पास आमसभा आयोजित किया था। उसके बाद रैली के रूप मे सिंग्नल चौक के पास प्रदर्शन किया। गोड़वाना समाज के राष्ट्रीय संयोजक डां.जे लिंगो ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।