BHILAI. युवा कांग्रेस ने आज यानी 14 सितम्बर को बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर पोस्टल कार्ड विरोध प्रदर्शन किया। अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस ने राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम हजारों पत्र लिखा है। उन्होने विधायक देवेंद्र यादव समेत निर्दोष युवाओं को जल्द रिहा करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः DAV स्कूल की छत प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे घायल, सामने आई प्रबंधन की लापरवाही
पत्र में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बालोदा बाजार आगजनी मामले में शासन ने सबसे पहले अपनी नाकामी अपनी कमजोरी और सुस्त व अंधेर नगरी की तरह शासन व्यवस्था को छिपाने के लिए निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कई युवाओं को जबरिया पड़क कर जेल में बंद कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि जब इन युवाओं के समर्थन में विधायक देवेद्र यादव ने आवाज उठाई, न्याय और इंसाफ की मांग की, तो भाजपा शासन ने इन्हें ही द्वेष पूर्ण राजनीति के तहत फंसा दिया और गवाही देने के नाम पर पूछताछ के नाम भिलाई के लोकप्रिय नेता जनप्रतिनिधि देवेंद्र यादव को ही जेल में बंद कर दिया है। सभी पत्रों को डाक विभाग से पोस्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः चक्काजाम के दौरान छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने वाली तहसीलदार का हुआ ट्रांसफर
पत्र में के माध्यम से धर्मनिरपेक्ष वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इंसाफ की मांग की है। विधायक व सतनामी समाज के युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही। शासन प्रशासन को जगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही, जिसमें आज चिठ्ठी लिख कर जेल से देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस व nsui के कार्यकर्त्ता की रिहाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जल्द रिहाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के निवास का घेराव किया जायेगा।
आज मुख्यरूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विभोर दुरगकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष, प्रदेश सचिव सीखा रॉय, जिला उपाध्यक्ष सोएब, जिला उपाध्यक्ष खिलेश, जिला महासचिव प्रिंस शेरगिल, जिला महासचिव भास्कर, जिला महासचिव सतनाम सिंह, जिला महासचिव एकांत साहू, जिला महासचिव शुभम सिंह, जिला महासचिव राज, जिला महासचिव अफ़ज़ल, जिला सचिव आर्यन बेग, जिला सचिव सोनू, संजीव यादव, आकाश यादव, शोहेल, शुभम वर्मा, पिंटू, शशिकांत, इरफ़ान खान, श्रवण मांझी, अर्जुन यादव, अंकुश आदि उपस्थित थे!