NEW DELHI NEWS. 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी मिथुन दा को कई सम्मान मिल चुके हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर अनाउंस किया कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने लिखा कि मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा हर जनरेशन को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता, श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।
74 साल के मिथुन चक्रवर्ती को ये सम्मान 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा। वहीं एक्टर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही उनके तमाम फैंस और सेलेब्स अब उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये सम्मान हासिल हुआ था। इससे पहले वहीदा रहमान को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें: रेलवे की 14 हजार पदों के लिए इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन, इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
मिथुन को 3 नैशनल अवॉर्ड और एक पद्म भूषण
मिथुन साल 1980 के दशक से लेकर 90 के दशक के शुरुआत में हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक गिने जाते थे। मिथुन इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें उनकी डेब्यू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें डिस्को और देसी फ्यूजन स्टाइल में डांस के लिए दर्शकों के बीच खूब पॉप्युलर थे। इसके अलावा उन्हें साल 1993 में ‘तहादेर कथा’ के लिए तीसरी नेशनल अवॉर्ड और साल 1996 में आई फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें अप्रैल 2024 में पद्म भूषण के अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: दो ग्रामीण की जान लेने वाले भालू को वन विभाग ने किया रेस्क्यू
साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से करियर की शुरुआत
यहां ये भी बताते चलें कि साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मिथुन ने अब तक ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ ‘स्वर्ग से सुंदर’, हम पांच’, ‘साहस’, ‘वारदात’, “बॉक्सर’, ‘प्यारी बहना’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘मुजरिम’ और ‘अग्निपथ’, ‘द ताशकंद फाइल’ के अलावा हाल ही में आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।