BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ वासियों के लिए दिल्ली से एक बड़ी अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के 3 रेलवे स्टेशनों में 3 अलग-अलग ट्रेनों के स्टॉपेज की मंजूरी रेल मंत्रालय से मिल गई है। रेल मंत्री ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार प्रमुख रूप से करगीरोड स्टेशन में पूरी – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के स्टॉपेज की स्वीकृति, बेलगहना स्टेशन पर दुर्ग -अंबिकापुर एक्सप्रेस के स्टॉपेज तो वहीं टेगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को दी गई।
ये भी पढ़ें: बुखार और डायबिटीज जैसी आम बीमारियों की ये 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कुछ जहरीली भी
गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से इन स्टेशनों में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद हो गया था। जिसके बाद से इस मार्ग के राहगीर बेहद परेशान थे। वहीं ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर अनेकों बार आंदोलन भी हुए है। बीते दिनों जनता की मांग पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर मांग रखी थी।जिस पर रेल मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है।