TEC NEWS. व्हाट्सएप के बारे में कौन नहीं जानता है। दुनिया में यूज किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप है। ऐसे में इस एप में दिए जाने वाले फीचर से अधिक से अधिक लोगों से हम कनेक्ट हो जाते है। न सिर्फ मैसेज में माध्यम से बल्कि व्हाट्सएप में बनाए जाने वाले ग्रुप से भी जुड़ जाते हैं। कई बार तो हमें ऐसे ग्रुप्स में जोड़ दिया जाता है जहां पर हम किसी को जानते भी नहीं है। ऐसे ग्रुप्स से जुड़ना नहीं चाहते है तो इसका भी उपाय है।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsAppṣ में इंस्टाग्राम की तरह डबल टैप फीचर, यह ऐसा करेगा काम
बता दें, व्हाट्सएप का यूज सिर्फ पर्सनल नहीं बल्कि बिजनेस के लिए भी किया जा रहा है। यहीं वजह है कि किसी का एक बार नम्बर मिल जाता है तो लोग उसे कई ग्रुप्स में जोड़ देते है। कई लोग तो बिजनेस के लिए तो कुछ धोखेबाज लोग भी खुद को बढ़ाने के लिए धोखा देने के लिए भी गुप्स बनाते है। इसे रोकने के लिए व्हाट्सएप ने एक नया तरीका निकाला है। इससे यूजर्स खुद ही चुन सकते है कि उन्हें किस ग्रुप में जुड़ना है और किस ग्रुप में नहीं।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome में एड के झंझट से है परेशान, तो कर लें ये सेटिंग
ये भी पढ़ेंः WhatsApp को रखना है सेफ, तो कर लें आसान सी ये Settings
इस तरह से करें सलेक्ट
आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता है और कौन नहीं इसका चुनाव कर सकते है। इसके लिए व्हाट्सएप में ऑप्शन होता है। सभी, सिर्फ मेरे कॉन्टेक्ट्स या मेरे कॉन्टैक्ट्स छोड़कर कुछ लोग। जिन लोगों को आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकते। इसके बाद वे आपको एक लिंक भेजकर व्यक्तिगत रूप से ग्रुप में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं। इससे आप उन्हीं ग्रुप में शामिल हो पाएंगे जिसमें आप जुड़ना चाहते है।
कम्युनिटी के अनाउंसमेंट ग्रुप से बच सकते है
कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप से भी बचा जा सकता है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप खोलना होगा। ऊपर दाई तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें। नीचे आने वाले मेनू में सेटिंग्स चुनें और अगली स्क्रीन पर प्राइवेसी पर टैप करें। नीचे स्क्रॉल करके ग्रुप्स ढूंढें और मुुझे कौन ग्रुप में जोड़ सकता है में अपना ऑप्शन चुने।