DURG. भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रबंध विभाग की ओर से विशेष अतिथि वेबिनार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय शोध समस्या की पहचान और शोध पत्र लेखन था। वेबिनार में विशेष अतिथियों ने अपनी राय रखते हुए विस्तार से बात कहीं।
बता दें, दुर्ग स्थित भारती विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने वेबिनार कराया। इसमें गलगोटियास विश्वविद्यालय ग्रेटर नोयडा की सह प्राध्यापक व्यवसाय विभाग डॉ.अलका अग्न्हिोत्री ने शोध समस्या की पहचान और शोध पत्र लेखन पर एक व्यवहारिक और आकर्षक विचार रखे।
उन्होंने कहा कि शोध समस्या का निर्धारण बहुत आवश्यक है। व्याख्यान का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने अपने विशिष्ट शोध हितों और चुनौतियों से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
वक्ता ने उन्हें व्यक्तिगत सलाह दी और नवोदित शोधकर्ताओं को अपने प्रयासों में जिज्ञासु और दृढ़ बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। वेबिनार का संचालन विभागाध्यक्ष प्रबंधन डॉ.नम्रता गेग ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका साहू ने किया। इस वेबिनार में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व शोधार्थी ने हिस्सा लिया।