WHATSAPP. व्हाट्सएप हमारी डेली लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बना गया है। छोटे-बड़े सभी तरह के काम अब व्हाट्सएप पर ही आसानी से हो जाते है। ऐसे में कई चीजे आसान तो हो जाती हैं वहीं कुछ मामलों में प्राइवसी पर भी खतरा हो जाता है। कुछ लोग तो कई बार एप पर इतने पीछ़े पड़ जाते है कि उन्हें चैटिंग पर इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है। ऐप में सबसे ज्यादा परेशान करता है ब्लू टिक। इसके कारण कोई चाह कर भी किसी को इग्नोर नहीं कर पाता है।
व्हाट्सएप में कोई मैसेज भेजता है तो उसे तुरंत या थोड़ी देर में पढ़ लेते है तो सेंडर को ब्लू टिक दिखने लगता है। जब ये ब्लू टिक दिखने लगता है तो रिसीवर पर बहुत प्रेशर रहता है कि रिप्लाई करना ही है।
मगर कई बार हमें चैट में ब्लू टिक ही नहीं दिखाई देता, जिससे कि हमें यहीं लगता रहता है कि शायद रिसीवर ने मैसेज ही न पढ़ा हो।
अगर आपको घंटों किसी की चैट में ब्लू टिक ही न दिखाई दे तो समझ लें कि उसने ब्लू टिक आफ कर रखा होगा।
ऐसे कर सकते है ब्लू टिक आफ
एन्ड्रायड मोबाइल यूज करने वाले सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में मौजूद तीन डाॅट मेनू आइकन पर टैप करे।
अब ड्रापडाउन मेन्यू से सेटिंग को सलेक्टर करे। सेटिंग आप्शन में जाकर प्राइवसी पर टैप करे।
अब प्राइवसी सेक्शन में जाकर Read Receipt आप्शन पर जाना होगा। अब स्विच को टागल करके आन कर दें। बस इस तरह से एड्रायड पर इसे बंद कर सकते है।
आईफोन वाले भी कर सकते है
व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में स्थित सेटिंग्स आइकन पर टैप करे। फिर सेटिंग मेनू में जाकर प्राइवसी सलेक्ट करे।
इसके बाद Read Receipt आप्शन पर जाकर टाॅगल को आन कर दें।