KAWARDHA. जिले के लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड मामला थमने का नहीं ले रहा है। हत्या के कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों का खुलासा नहीं करने एवं मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग लेकर अब जिले के सर्व समाज प्रमुखों ने बैठक कर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा से समाज प्रमुखों ने मुलाकात कर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
साधराम यादव हत्याकांड मामले में समाज प्रमुखों का कहना कि घटना के बाद पुलिस ने 10 दिनों का समय मांगा था। सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक हत्या के कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके अलावा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
वहीं, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने समाज प्रमुखों से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि साधराम की हत्या हथियार से नहीं विचार प्रेरित हत्या है और ऐसे विचार कवर्धा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की है, समझ नहीं आ रहा है ऐसे विचार कैसे पनपे। कवर्धा में विगत 5 वर्षों में जो परिस्थितियां रही मैं उन्ही परिस्थितियों को ही इसका उत्तरदायी मानता हूं।
बता दें कि इसके पहले कबीरधाम जिले में साधराम यादव मर्डर केस के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर बुलडोजर चला था। गुरुवार 25 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ लोगों की भीड़ वहां जमा हुई थी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जिले में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की ये पहली बड़ी कार्रवाई थी।