RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधनसभा चुनाव नजदीक हैं, साथ ही अचार सहित कभी भी लग सकती हैं। इससे पहले राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। शासन द्वारा आये दिन नई सरकारी भर्तियां निकाली जा रही है।
इसी बीच पुलिस विभाग में भी जल्द बड़ी संख्या में नौकरी निकलने वाली है. इसमें सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के 6 हजार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।
इन जगहों पर होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया राज्य के सभी 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों में होगी। इसके अलावा
-रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी
– पीटीएस माना,
– राजनांदगांव,
– मैनपाट और एमटी पूल (पुलिस मुख्यालय) में की जाएगी।
आयु सीमा
इन पदों में नौकरी पाने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल तय की गई है। वही आरक्षित वर्ग को 5 साल की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं को उम्र में 10 साल तक की छूट दी जाएगी। इसका मतलब 38 साल की उम्र वाली महिलाएं भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु जनवरी 2023 में 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा अन्य लोगों के लिए 10वीं व 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया और फीस
पुलिस भर्ती के लिए cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार 30 नवंबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते है।
-सामान्य वर्ग, 200 रुपए
-एसटी/ एससी, 125 रुपए