BHILAI. आज सुबह बीएसपी के आवासों के लीज की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़ गई। सैकड़ों की संख्या में लोग दुर्ग पंजीयन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल की उपस्थिति में लीजधारकों को मालिकाना हक सौंपा गया।
दरसल 12 जुलाई बुधवार सुबह 10 बजे से रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान हलकी बारिश भी हुई। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को कार्यालय आने में परेशानी होगी।
हितग्राहियों को समस्या न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें अब हितग्राहियों को रजिस्ट्री कराने के लिए बीएसपी कार्यालय व पंजीयन कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
रजिस्ट्री की प्रक्रिया अब सेक्टर-05 स्थित डोमशेड में की जाएगी। इससे लोग जल्द से जल्द और बड़ी आसानी से इसका लाभ उठा पाएंगे।
विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल की इस पहल से लोगों को काफी सुविधा होगी। हितग्राहियों को रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवल ऑन लाइन फोटो खिचवाने व डिजिटल हस्ताक्षर के लिए ही कार्यालय जाना होगा।