LALITPUR. माफिया डॉन लारेन्स विश्नोई का नाम सुनते ही लोगो के पसीने छूट जाते है। इसी का फायदा उठाने के लिए दो युवकों ने ऐसी साजिश रच डाली, जिससे पूरा जिला काँप गया।
हालांकि अब इस बात का खुलासा हो गया है कि यह जिले के ही दो मनचलों की करतूत है। पुलिस इन युवकों की तलाश में जुट गई है। फरार युवकों का सुराग देने वाले को 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।
बताया गया है कि विगत दिनों कस्बा मडावरा निवासी कारोबारी जिनेन्द्र जैन को उनकी बंद दुकान के बाहर एक धमकी भरा पत्र पड़ा मिला था। इसमें कहा गया था कि परिवार की भलाई चाहते हो तो 15 लाख रुपये कस्बे के निकट स्थित बगाज़ माता मंदिर के पास पहुंचा दो।
इस पत्र में लारेन्स विश्नोई माफिया डॉन का नाम अंकित था। यह वही माफिया डॉन है जिसने फ़िल्म अभिनेता सलमान खां को जान से मारने की धमकी दी थी। जेल में निरुद्ध माफिया डॉन वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा है।
लारेन्स विश्नोई का नाम पढ़ते ही व्यापारी दहशत में आ गया। उसने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इधर कारोबारी से रंगदारी मांगने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। पुलिस के भी हाथ पाँव फूल गए। क्यूंकि अब तक जिले में इस तरह के अपराध नहीं होते थे और लारेन्स विश्नोई का नाम सामने आने से लगा कि कहीं उसका नेटवर्क तो यहाँ भी तो तैयार नहीं हो गया।
सीसीटीवी कैमरों की जांच से मिला सुराग
आनन फानन में पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस के आला अफसरों ने कस्बा मड़ावरा में डेरा डाल दिया। कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए गए। पता चला कि मुँह पर तौलिया लपेटकर आए युवक ने दुकान पर पत्र फेंका था। कुछ दूरी पर उसका साथी मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो पता चला कि दोनों युवक क़स्बा गोना के निवासी हैं।
25 हजार रुपये का इनाम घोषित
पुलिस ने उनको दबोचने के लिए दबिश भी दी, लेकिन इसकी भनक लगते ही दोनों रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को दबोचने के लिए जाल फैला दिया है। पुलिस ने उनकी सुरागपुरसी करने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।