KORBA. छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के साथ सड़क पर सब-कुछ सही नहीं चल रहा है. अब कोरबा में बच्चों से भरी बस में आग लग गई. गनीमत ये रही कि समय रहते बच्चों को उतार लिया गया और उनकी जान बाल-बाल बच गई. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ठीक एक दिन पहले कांकेर जिले में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे सात बच्चाें की मौत हो गई थी. वहीं बाकी का उपचार रायपुर व कांकेर में किया जा रहा है.
कोरबा की घटना की बात करें तो कटघोरा- कोरबा मार्ग में छुरी के पास स्कूल बस में आग लगने की ये घटना हुई है. दरअसल, कोरबा के गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को वापस उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी. रास्ते में चालक और कंडक्टर ने महसूस किया कि बस के टायरों में हवा कम है.
ऐसे में छुरी के पास सड़क किनारे मौजूद एक मैकेनिक के पास बस को रोका गया और मैकेनिक के कर्मचारियों ने हवा भरना शुरू किया. तब बस में ड्राइवर समेत बड़ी संख्या में बच्चे सवार थे. अचानक ड्राइवर समेत आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि बस के इंजन से धुआं निकल रहा है. देखते ही उसे माजरा समझ में आ गया. उसने तत्काल सभी बच्चों को बस से उतरने की बात कही और उन्हें उतरने में मदद भी की. जैसे-तैसे बच्चे बाहर आए.
तब तक आग ने बड़ा रूप ले लिया था. गनीमत ये रही कि बच्चे समय रहते उतर गए. जबकि इस दौरान फ्यूल टैंक के फूटने से विस्फोट का भी खतरा बना हुआ था. बच्चों के उतरने के बाद बस की आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बस पूरी तरह खाक हो गई. अब बस में आग का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें आग व घटना की भयावहता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.