BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सुबह छावनी क्षेत्र के शहीद चुम्मन यादव वार्ड नम्बर 40 पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड वासियों से भेंट मुलाकात की। और सभी का हालचाल जाना। इस दौरान विधायक देवेंद्र ने वार्ड निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड के वरिष्ठ नागरिक और कांग्रेस पार्टी के कई लोग शामिल रहे। जनता की मांग पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा जल्द ही हनुमान मंदिर में वाटर एटीएम लगाया जाएगा।
इसी के साथ विधायक देवेंद्र यादव ने शंकर नगर में स्थित जैतखाम का जीर्णोद्धार कराने की भी बात कही। जिसके अन्तरगत क्रांति चौक में नया जयस्तंभ की स्थापना और मंच निर्माण, चेनलिंग फेंसिंग व गेट का भी निर्माण किया जाएगा। इस काम के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया है। जिसके बाद वार्ड वासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल, विनीता साहू, डी काम राजू सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

वार्ड वासियों से भेंट मुलाकात करते विधायक देवेंद्र यादव
भेंट मुलाकात के दौरान भिलाई नगर विधायक ने कई घोषणाएं की जिसमें प्रमुख रूप से नेपाली मोहल्ला क्षेत्र के खराब हो चुके नालों का निर्माण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि इसके साथ ही विधायक निधि से 5 लाख की लागत से सतनाम भवन का निर्माण भी किया जाएगा।

वार्ड वासियों का हालचाल जानते विधायक देवेंद्र यादव