RAIPUR. राजधानी के इंद्रावती भवन की पार्किंग में एक 40 वर्षीय युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिलने से हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक खाद्य विभाग में दैनिक वेतनभोगी के रूप में पदस्थ था और विभाग की गाड़ी चलाता था। लेकिन बीते दिनों उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी हताशा में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी देकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती भवन की पार्किंग में एक 40 वर्षीय युवक की लाश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी पीएल जायसवाल ने बताया कि जांच व उसके पास से मिले पहचान-पत्र के अनुसार, युवक का नाम योगेश वानखेड़े है जो मूलत: दुर्ग जिले के कतुल बोर्ड का रहने वाला था। वह यहां रायपुर में खाद्य विभाग में डेलीविजेस पर ड्राइवर के रूप में काम करता था।

इस मामले में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि कार्यालय में उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलतेे उसे काम से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद वह काफी परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक नए काम की तलाश में लगा हुआ था। इसी सिलसिले में वह सुबह इंद्रावती भवन आया था।






































