तीरंदाज, भिलाई। दुर्ग-विशाखापट्नम के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा शुरू होने के बाद रविवार को पहली बार यह ट्रेन दुर्ग से रवाना हुई। शाम 6:45 बजे जैसे ही यह ट्रेन पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची आंध्र उत्कल समाज के लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया। आंध्र-उत्कल संघर्ष समिति के सैकड़ों लोग तिरंगा लेकर स्टेशन पहुंचे थे और दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया। इस दौरा लोको पायलट को फूलमाला पहनाई और मुंह मीठा भी कराया।
बता दें रेलवे बोर्ड ने दुर्ग से विसाखापट्नम के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद शनिवार को यह ट्रेन विशाखापट्नम से शुरू हुई। रविवार को यह ट्रेन दुर्ग से रवाना की गई। इस ट्रेन को चलाने की खुशी में आंध्र-उत्कल समाज के लोगों ने पहले से स्वागत की तैयारी कर रखी थी। पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजे से ही समाज के लोग जुटने शुरू हो गए थे। 6:45 बजे ट्रेन पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची तो इसका भव्य स्वागत किया गया। तिरंगे के साथ ढोल ताशे भी बजाए गए।
पुरानी बोगियां लगाने से दिखी नाराजगी
दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच एक्सप्रेस ट्रेन शुरू तो किया गया लेकिन पुरानी बोगियां लगाने से समाज के लोगों में नारजगी दिखी। कोच की सफाई भी ठीक से नहीं की गई थी। आंध्र उत्कल समाज के अध्यक्ष के उमाशंकर राव ने बताया कि नई ट्रेन है तो नया दिखना भी चाहिए। हम इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से बात करेंगे और एक्सप्रेस में नई बोगियां लगाने व सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग करेंगे।
आंध-उत्कल समाज के लोगो को राहत
दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शुरू होने से आंध्र-उत्कल समाज के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक विशाखापट्नम जाने के लिए लोग रायपुर से कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस पकड़ते थे लेकिन अब दुर्ग भिलाई के लोगों को राहत मिलेगी। इस रूट पर दुर्ग भिलाई के लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। इससे पहले इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलती थी जिसे कोविड के कारण बंद कर दिया गया और उसकी जगह नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दी गई है।
दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदलने की भी मांग
आंध्र-उत्कल संघर्ष समिति द्वारा दुर्ग से पुरी जाने वाली एक्सप्रेस का भी रूट बदलने की मांग की गई है। कई वर्षों से यहां के आंध-उत्कल समाज के लोग दुर्ग से पलासा के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे हैं। रेलवे ने दुर्ग से पुरी के बीच एक ट्रेन शुरू की लेकिन वह टिटलागढ़ जंक्शन से कटकर बलांगीर, संबलपुर, तालचेर, अंगुल होते हुए भुवनेश्वर, पुरी तक जाती है। यदि इस ट्रेन को टिटलागढ़ की जगह विजयनगरम, पलासा, ब्रह्मपुर होते हुए पुरी तक चलाया जाए तो यहां के लोगों की सालों की मांग भी पूरी जाएगी और दुर्ग से पलासा तक ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी।
11 कोच के साथ रोज चलेगी ट्रेन
दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में कुल 11 कोच हैं। इस एक्सप्रेस में दो एसएलआर कोच, दो सामान्य कोच, पांच स्लीपर कोच और दो एसी थ्री श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन दुर्ग से शाम 6:30 से रवाना होगी और अगले दिन 10:50 पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वहीं विशाखापट्टनम से शाम 4:55 पर रवाना होगी और दूसरे दिन 5:40 पर दुर्ग पहुंचेगी।
Andhra-Utkal Sangharsh Samiti, Arrived with the tricolor, bhilai latest news, Bhilai News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Durg-Visakhapatnam Express, hindi news, local news, New Train, People of Andhra-Utkal Samaj, Power House Railway Station, Railway News, Warm Welcome, आंध्र-उत्कल समाज के लोग, आंध्र-उत्कल संर्घर्ष समिति, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ का समाचार, जोरदार स्वागत, तिरंगा लेकर पहुंचे, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस, नई ट्रेन, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, रेलवे न्यूज, लोकल समाचार, हिन्दी न्यूज