रायपुर। विभाग के अधिकारियों से समन्वय नहीं बनाने के आरोप में अनुशासनहीनता को लेकर संस्कृति विभाग के उपसंचालक पर कार्रवाई की गई है। उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसका बड़ा कारण अफसर और मंत्री अमरजीत भगत के बीच तनातनी को माना जा रहा है।
आदेशानुसार विभागीय काम में लापरवाही को लेकर उपसंचालक उमेश मिश्रा की कार्यप्रणाली को अनुशासनहीनता माना गया है। इसके कारण उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। आदेश में कहा गया है कि उपसंचालक उमेश मंत्री कार्यालय से समन्वय न बनाने पर 3 महीने के लिए निलंबित किया जाता है।
आदेश में लिखा गया है कि मिश्रा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के कार्यालय में पदस्थ अफसरों से कोऑर्डिनेशन नहीं करते। जरूरी काम में घोर लापरवाही बरती जाती है, इस वजह से उन पर कार्रवाई की जाती है।
कार्रवाई आदेश में कहा गया है कि सस्पेंडेड अधिकारी संस्कृति विभाग के हेड क्वार्ट्स को बिना बताए मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते। इस कार्रवाई के पीछे अफसर और मंत्री अमरजीत भगत के बीच तनातनी को वजह बताया जा रहा है। चर्चा है कि दोनों के बीच विवाद के चलते ये कदम उठाया गया है।
(TNS)