दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (encounter) हो गई है। इसमें तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। तीनों महिला नक्सलियों (women naxalites) की पहचान कर ली गई है। तीनों पर ही पांच-पांच लाख स्र्पये का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा एसपी (sp) अभिषेक पल्लव (abhishek pallav) ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में आने वाले अरवाल और कुंजेरास के जंगलों में रविवार देर शाम नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। इनमंे तीन महिला नक्सली ढेर हो गईं। मारीं गईं महिला नक्सलियों की पहचान कटेकल्याण मिलिट्री इंटेलीजेंस की चीफ राजे मुचाकी, केएएमएस (kems) प्रमुख गीता मरकाम और कटेकल्याण एरिया सीएनएम (cnm) ज्योति नुप्पो के रूप में की गई है। इन सभी पर पांच-पांच लाख स्र्पये का इनाम था। पुलिस के अनुसार मौके से पुलिस को एक भरमार बंदूक, एक 12 बोर की बंदूक, दो देशी कट्टा के अलावा दो आईईडी भी मिले हैं। मारी गईं तीनों महिला नक्सलियों के शलों को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
(TNS)