JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिला है। ऑयल इंडिया लिमिटेड में 265 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट oil-india।com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसलिए अगर आप पात्र हैं, तो देर न करें और समय रहते आवेदन करें।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है और इसके साथ फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी मांगा गया है। वहीं कुछ अन्य पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं, बीएससी, नर्सिंग डिप्लोमा या हिंदी ऑनर्स में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: रेलवे की नई व्यवस्था… ट्रेन यात्रा से एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटा का आवेदन, तभी कन्फर्म होगी टिकट
एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। यानी इन वर्गों के उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 22 से 29 अगस्त तक SECR ने रद्द किया 26 ट्रेनें
ऑयल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा। ग्रेड III पद पर काम करने वाले को 26,600 से 90,000 तक, ग्रेड V पद पर चयनित को 32,000 से 1,27,000 तक और ग्रेड VII पर चयनित उम्मीदवार को 37,500 से 1,45,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनने का मौका…इस वेबसाइट पर 1 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन